बॉलीवुड के लिजेंड्री सिंगर बप्पी लाहिड़ी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं

बॉलीवुड के लिजेंड्री सिंगर बप्पी लाहिड़ी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। सालों से हिंदी सिनेमा को चार्टबस्टर गाने देते आए बप्पी दा अपने अलग तरह के लुक और सोने के शौकीन होने के लिए भी पहचाने जाते हैं। बप्पी लाहिड़ी का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में सोने की चैनों से भरी शख्सियत दिखती है।

सिंगर के पास 40 लाख रुपए का सोना

डिस्को डांसर गाने से सबको थिरकने पर मजबूर कर चुके सिंगर बप्पी दा ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत की थी। नामांकन के दौरान सिंगर ने अपनी कुल संपत्ति और सोना-चांदी का विवरण दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 752 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी है। ये विवरण उन्होंने 6 साल पहले दिया था, जिसमें अब बढ़ोतरी हो चुकी है। इस साल धनतेरस के मौके पर ही सिंगर ने सोने की कप प्लेट खरीदी है। उन्होंने बताया है कि उनके पास पहले से काफी जूलरी है, ऐसे में उन्होंने पत्नी के कहने पर कप प्लेट खरीदा है। कुल संपत्ति की बात करें तो बप्पी दा 20 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *