बिहार निवासी और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मुजफ्फरपुर के बाद अब पटना में भी केस दर्ज किया गया है। सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा पटना के सीजेएम कोर्ट में सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ केस दायर किया। सलमान खान और करण जौहर पर बिहार निवासी और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।
सवर्ण सेना ने ऐलान किया कि वो बिहार में सलमान खान और करण जौहर की किसी भी फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देगी। अगर अन्य फिल्मकारों का नाम भी सामने आता है तो उनके भी फिल्मों का बहिष्कार किया जाएगा।
भागवत शर्मा ने बताया की सलमान खान एवं करण जौहर पर पटना व्यवहार न्यायालय में सीजेएम के यहाँ धारा-107,109 299 और 304 केस दर्ज करवा दिया गया है। भागवत ने बताया कि सलमान खान एवं करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडीयावाला सहित कई फिल्मकारों ने सुशांत सिंह राजपूत को साजिशन कई फिल्मों से बाहर निकलवाया। इसलिए बिहार में करण जौहर व सलमान खान की फिल्मों पर आजीवन प्रतिबंध रहेगा। भागवत शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्मसिटी का निर्माण किए जाने की अपील की।
इससे पहले मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बीते बुधवार को फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। परिवाद में उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान, निर्माता संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, साजिद नाडियावाल, एकता कपूर, भूषण कुमार व दिनेश विजयन को नामजद किया है। कोर्ट ने इसपर सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि तय की है।
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि इन हस्तियों ने साजिश कर सुशांत का बायकाट किया। उसपर तरह-तरह से दबाव बनाये गये। साजिश कर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। सात फिल्मों से सुशांत को बाहर कर दिया गया। आदित्य व करण ने सुशांत अभिनीत फिल्म पानी को रिलीज नहीं करने के लिए साजिश की। कई महीनों तक टॉर्चर कर सुशांत को आत्महत्या के लिए विवश किया गया। सुशांत बिहार से थे। उन्होंने कई हिट फिल्में की। इस कारण उनके साथ साजिश की गई। अधिवक्ता ने अभिनेत्री कंगना रनौत, सुशांत के पिता केके सिंह समेत पांच को गवाह बनाया है।