ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने चेताया है कि उनके परमाणु संवर्धन केंद्र नतांज को नुकसान पहुंचाने के लिए हुआ हमला परमाणु समझौते पर जारी बातचीत पर बुरा असर डाल सकता है। उन्हाेंने मंगलवार को यहां दौरे पर आए रूसी विदेश मंत्री सर्गे लारोव की मेजबानी करते हुए कहा कि अगर उसे (अमेरिका को) लगता है इस प्रकार के हमले या कोई भी प्रतिबंध वियना में विश्व के शक्तिशाली देशों से जारी बातचीत में कोई फायदा पहुंचाएंगे, तो वह गलत है। दूसरी ओर अमेरिका का कहना है कि नतांज मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
हमला परमाणु समझौते पर जारी बातचीत पर बुरा असर डाल सकता है
