मेटावर्स पर ध्यान देने के लिए फेसबुक एक नए नाम के साथ कंपनी को रीब्रांड करने की तैयारी कर रहा है. ये जानकारी द वर्ज की रिपोर्ट से सामने आई है. CEO मार्क जकरबर्ग 28 अक्टूबर को एनुअल कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में कंपनी के नए नाम को पेश करेंगे.
कंपनी ने रविवार को ये घोषणा की है कि वो यूरोप में अगले पांच साल में 10,000 नौकरियों की भर्ती करने की तैयारी कर रहा है. ताकी कंपनी मेटावर्स बनाने में इनकी मदद ले सके. कंपनी मेटावर्स को ही फ्यूचर मान रही है.
कंपनी ने एक महीने पहले यह भी घोषणा की थी कि AR और VR के चीफ आंद्रे बोसवर्थ को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में प्रमोट किया जाएगा. फेसबुक में पहले से ही 10,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं जो AR ग्लास जैसे कंज्यूमर हार्डवेयर बनाते हैं. इसे लेकर जकरबर्ग का मानना है कि ये स्मार्टफोन की तरह पॉपुलर होगा.