दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि राखी सावंत के भाई राकेश सावंत और राज खत्री ने उससे छह लाख की ठगी की है। उनलोगों ने उसे सिनेमा स्कैंडल नाम की फिल्म बनाने और विकासपुरी के एच ब्लॉक में डांस और म्यूजिक इंस्टीट्यूट खोलने के नाम पर उससे छह लाख रुपये ले लिए।
शिकायतकर्ता ने इनपर आरोप लगाया है कि एक फिल्म की शूटिंग और विकासपुरी एच ब्लॉक में डांस और म्यूजिक इंस्टीट्यूट खोलने के लिए उससे छह लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।