नीतीश कुमार का ऐलान, पांचों शहीदों के परिजनों को 36-36 लाख रुपए व आश्रित को नौकरी देंगे

भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में बिहार निवासी पांचों शहीदों के परिजनों को 36-36 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही सभी के एक-एक आश्रित को नौकरी भी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीदों के सम्मान में गुरुवार को यह घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने पटना एयरपोर्ट जाकर शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपए हर शहीद के परिवार को अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से पांचों शहीदों के परिवार को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस तरह शहीद के हर परिवार को 36-36 लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर जाकर भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में शहीद हुए भोजपुर जिले के ज्ञानपुरा, जगदीशपुर निवासी चंदन कुमार,

सहरसा जिले के ग्राम आरन निवासी कुंदन कुमार, समस्तीपुर जिले के ग्राम सुल्तानपुर पूरब, पटोरी निवासी अमन कुमार, वैशाली जिले के ग्राम जनसाहा निवासी जयकिशोर तथा साहेबगंज, झारखण्ड निवासी कुंदन कुमार ओझा के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गौतलब हो कि पटना जिले के बिहटा थानान्तर्गत ग्राम तारा नगर निवासी एक और शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना पहुंचा था और उनका अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *