कोरोना से 50 हजार से ज्यादा संक्रमित, दो हजार से ज्यादा मौतें- दिल्ली

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3137 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है। इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 50 हजार से अधिक हो गए हैं। शुक्रवार को राजधानी में 66 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आए 3137 नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53116 पहुंच गया है। इनमें से शुक्रवार को 1828 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर भी गए।

दिल्ली में अभी तक 23569 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में 66 नई मौत दर्ज होने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 2035 हो गया है। यह चिंताजनक बात है।सरकार लगातार इसे रोकने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *