हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही महाकुंभ होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, हाई पॉवर कमेटी में शामिल शीर्ष अधिकारियों, संतों, और समाजसेवियों से भी उनकी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से आगामी विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर बड़ी जीत हासिल कर मजबूत सरकार बनाएगी। एक निजी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कुंभनगरी पहुंचे थे।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही महाकुंभ
