वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे निपटा लें। होली के लिए जब छुट्टियां शुरू होंगी तो अगले नौ दिन में पांच दिन बैंक बंद रहेंगे और एक दिन क्लोजिंग की वजह से ग्राहकों का काम नहीं होगा।
इस माह के अंत में 27 मार्च 2021 से ये छुट्टियां शुरू होंगी और चार अप्रैल 2021 तक क्रम चलेगा। इस दौरान 30 व 31 मार्च के अलावा तीन अप्रैल को ही ग्राहकों के कार्य हो सकेंगे।
27 से चार मार्च तक बैंक के कार्य दिवस
– 27 मार्च माह का चौथे शनिवार की छुट्टी।
– 28 मार्च को रविवार की छुट्टी।
– 29 मार्च को होली छुट्टी।
– 30 मार्च को बैंक खुलेंगे।
– 31 मार्च को बैंक खुलेंगे। 1 अप्रैल को बैंक खुलेंगे पर क्लोङ्क्षजग के चलते ग्राहकों के कार्य नहीं होंगे।
02 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी।
– 03 अप्रैल को बैंक खुलेंगे।
– 04 अप्रैल को रविवार की छुट्टी।