नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की राह पिछले कई महीने से मुश्किल है। घंटों ट्रैफिक जाम झेलना रोजाना काम के लिए निकलने वालों की नियति बन चुका है। रास्तों पर यातायात के बढ़ते बोझ का एक कारण दिल्ली से लगने वाली सीमाओं पर चल रहे किसानों का प्रदर्शन भी है लेकिन अब लोगों की मुश्किलें कम होने की उम्मीद जगी है क्योंकि मामले पर सुप्रीम कोर्ट विचार कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों मे नोएडा से दिल्ली जाने की परेशानी और गाजियाबाद के कौशांबी में यातायात की अव्यवस्था पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने नोएडा से दिल्ली जाने में 20 मिनट के बजाए दो घंटे लगने की शिकायत पर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, जबकि गाजियाबाद कौशांबी की यातायात अव्यवस्था पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के उच्च अधिकारियों की नौ सदस्यीय कमेटी गठित करते हुए कमेटी से ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान मांगा है
सुप्रीम कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों मे नोएडा से दिल्ली जाने की परेशानी और गाजियाबाद के कौशांबी में यातायात की अव्यवस्था पर संज्ञान लिया
