एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरूआत हो रही है। महीने की शुरूआत बैंकों की छुट्टियों से होगी। अप्रैल माह में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। जबकि आज यानी बुधवार को भी बैंकों में जनता से संबंधित कोई काम नहीं होगा।31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह बैंक में कर्मचारी तो रहेंगे, लेकिन खाताधारकों के लिए बैंक बंद होंगे। जबकि एक अप्रैल को सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग के चलते और दो अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी।
एक अप्रैल- सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग
दो अप्रैल – गुड फ्राइडे
चार अप्रैल – रविवार
10 अप्रैल – महीने का दूसरा शनिवार
11 अप्रैल – रविवार
14 अप्रैल – डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल – रविवार
21 अप्रैल – राम नवमी
24 अप्रैल – महीने का चौथा शनिवार
25 अप्रैल – रविवार
अप्रैल माह में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे
