चकराता मोटर मार्ग पर जाडी के समीप डंपर कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि डंपर के क्लीनर ने कूद कर जान बचाई, उसे मामूली चोटें आईं।
राजस्व क्षेत्र जाडी के उपनिरीक्षक जी हैदर ने बताया कि दुर्घटना बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब जाडी गांव के निकट हुई। यहां डंपर सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। कार में चालक और क्लीनर सवार थे। सूचना पर राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को खाई से बाहर निकाला जा सका। उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। क्लीनर की पहचान राहुल के रूप में हुई