उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में रोजाना अजब-गजब किस्से सामने आ रहे हैं। महीनों से गांव में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही महिला दावेदार ने नामांकन के लिए फार्म खरीद लिया, लेकिन जब मतदाता सूची खंगाला तो उसमें नाम ही गायब था। महीनों की मेहनत पर पानी फिरता देख पति फफक पड़ा। मामला जौनपुर जिले के महराजगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरथरी का है। एसडीएम के सामने अपनी पीड़ा सुनाते समय आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी तक 20 हजार रुपये से अधिक खर्च कर चुके हैं। चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला तो यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे।