दिल्ली के पर्यटक मसूरी से हंसी खुशी लौट रहे थे कि तभी उनकी कार देहरादून पहुंचने से पहले हादसे का शिकार हो गई और खुशियां मातम में बदल गईं। गुरुवार को मसूरी के देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत के निकट पानी वाला बैंड के पास पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को 108 सेवा के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह मसूरी से देहरादून जा रही पर्यटकों की आई20 कार कोल्हूखेत के निकट पानीवाला बैंड के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के ऊपर के बैंड से नीचे सड़क पर करीब बीस फीट नीचे गिर गई। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी पांच घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शहर कोतवाल देवेन्द्र सिंह असवाल ने बताया कि कार (आई20 डीएल 6सीआर 8591) दुर्घटना में अभिषेक (उम्र 27 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी ज्योति नगर दिल्ली और अंकित (उम्र 26 वर्ष) निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई
Related Posts

परमार्थ निकेतन ने राशन, दैनिक जरूरत का सामान, स्वच्छता किट व मास्क वितरित किये
ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती की प्रेरणा और आशीर्वाद से परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश द्वारा गुमानीवाला, गंगानगर,…
मुख्य न्यायधीश के शपथ समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक
मुख्य न्यायधीश के शपथ समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक देहरादून, । उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल के…
सीएम धामी ने सदन में पेश किया समान नागरिक संहिता विधेयक, चर्चा जारी
देहरादून,उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया गया। यह विधेयक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पेश किया गया।…