Meerut Expresswayअब पूरी तरह से जनता के हवाले हो गया है। सुबह से ही वाहन एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर रहे हैं। इतना ही नहीं देहरादून से भी अब वाहनों का आना जारी हो गया है। लोगों को इससे दिल्ली जाने के लिए बड़ी सुविधा हुई है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर वाहनों की भीड़ भी दिखाई दे रही है। वाहन अपने गति से फर्राटा भर रहे हैं। मेरठ के परतापुर इंटरचेंज पर देहरादून बाईपास और मोदीनगर की तरफ
वाले रैंप पर जो बैरियर रखे थे उनमें से कुछ बैरियर हटा लिए गए हैं।
इससे अब वाहन सीधे आने-जाने लगे हैं। हालांकि यह बैरियर सिर्फ एक- एक गाड़ियों की निकलने की जगह के लिए हटाए गए हैं। ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है ताकि अभी वाहन तेजी से ना जाएं। जब धीरे-धीरे वाहन चालकों की आदत पड़ जाएगी तब धीरे-धीरे एक-एक बैरियर हटाए जाएंगे।