रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में सात साल पूरे कर चुके नरेंद्र मोदी ने हर किसी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जंग में भी विजय हासिल करने का विश्वास जताते हुए कहा कि इन वर्षों में कई चुनौतियां भी आईं और भारत के लिए गौरव के कई क्षण आए। जो सात दशकों में नहीं हो पाया वह सात साल में हासिल हुआ और इसका बड़ा कारण यह था कि सरकार और जनता से भी आगे बढ़कर देश ने एक टीम के रूप में काम किया।भारत अब दूसरे देशों की सोच और उनके दबाव में नहीं, अपने संकल्प से चलता है। साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देता है और सामूहिक शक्ति से हर तूफान से बाहर आकर खड़ा होता है। कोरोना से भी हम सब मिलकर जीत हासिल करेंगे।
रविवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए। यूं तो सरकार की ओर से पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि कोरोना के कारण इस बार कोई कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन संयोगवश रविवार को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का तय दिन था और प्रधानमंत्री ने बहुत संवेदनशीलता के साथ जहां कोरोना की लड़ाई में आगे खड़े योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया, वहीं बहुत संक्षिप्त रूप में सात साल की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।