योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवा  लॉन्च की इस आयुर्वेदिक दवा का नाम कोरोनिल है  पूरी जानकारी पढे

ब्रेकिंग न्यूज —-योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को हरिद्वार में कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवा लॉन्च की. यह दवा बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बनाई जिसके बारे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी. पतंजलि द्वारा द्वारा बनाई गई इस आयुर्वेदिक दवा का नाम कोरोनिल है. बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल दवा को 95 लोगों पर टेस्ट किया गया था. इस दवा के असर से सिर्फ तीन दिन के भीतर 69 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए. जबकि 7 दिन में 100 फीसदी मरीज रिकवर हुए हैं. दवा के क्लिनिकल ट्रायल में मौजूद एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगगुरु रामदेव बोले कि इस आयुर्वेदिक दवा को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीजों को शामिल किया गया है. साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल इसमें किया गया है. उन्होंने बताया कि गिलोए में पाने जाने वाले टिनोस्पोराइड और अश्वगंधा में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल तत्व और श्वासरि के रस के प्रयोग से इस दवा का निर्माण किया है.

 

बाबा रामदेव ने कहा कि दालचीनी, लॉन्ग, पीपली, सोंठ,म मुलैठी, गिलोय, तुलसी, अदरक, काली मिर्च और मुलैठी का काढ़ा हमने पूरे देश को बताया था. उससे भी घरो में रहकर हजारो लोग ठीक हुए हैं. लेकिन एक साक्ष्यों पर आधारित दवा बनाना चुनौतीभरा कार्य था.

बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि के लैब में 500 वैज्ञानिकों के सहयोग से इस दवा को विकसित किया जा सका है. लॉकडाउन में सिर्फ कर्फ्यू के दिन छोड़ दें तो वैज्ञानिकों ने इसे बनाने में दिन-रात मेहनत की है. पहले आयुर्वेद की दवाओं के प्रभाव को समझने के लिए जानवरों पर इसकी परीक्षण नहीं होता था, लेकिन पतंजलि के लैब में अब जानवरों पर भी इसे टेस्ट किया जाने लगा है. इसमें हम देखते हैं कि आयुर्वेद की दवा का किसी किसी जानवर के लिवर, किडनी, हार्ट और दिमाग पर कैसा असर हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *