देश के लिए बुरी खबर है। उत्तराखंड के रहने वाले और देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत हमारे बीच नहीं रहे। वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर Mi-17 क्रैश हो गया।
तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे। वायु सेना ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं। बिपिन रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी हैं। उनकी पत्नी उत्तरकाशी जिले से हैं। जनरल बिपिन रावत थलसेना के प्रमुख रहे हैं। रिटायरमेंट से एक दिन पहले बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया।