व्हाट्सऐप पर यूज़र्स को सुरक्षित रखने और भ्रामक जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए मुख्य फीचर्स

देहरादून,  व्हाट्सऐप दुरुपयोग को रोककर ऑनलाईन सुरक्षा बढ़ाने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विसेस में उद्योग में अग्रणी है। व्हाट्सऐप में हमारे यूज़र्स की सुरक्षा सर्वाेपरि है। ऑनलाईन भ्रामक जानकारी और जाली खबरें फैलने से रोकने का कोई एक तरीका नहीं है, इसलिए व्हाट्सऐप ने यूज़र्स को अपने दोस्तों व परिवार से बात करते वक्त सुरक्षित रखने के लिए उत्पाद में काफी निवेश किया है।
व्हाट्सऐप पर यूज़र्स की सुरक्षा को नियंत्रण में रखने के लिए कुछ सुझाव निम्नलिखित हैं ग्रुप प्राईवेसी सैटिंग्स व्हाट्सऐप की प्राईवेसी सैटिंग एवं ग्रुप इन्वाईट सिस्टम यूज़र्स को यह निर्णय लेने में मदद करता है, कि ग्रुप में उन्हें किसके द्वारा जोड़ा जा सकता है। यह महत्वपूर्ण परिवर्तन यूज़र की प्राईवेसी बढ़ाता है और लोगों को अनपेक्षित ग्रुप्स में जोड़े जाने से सुरक्षा प्रदान करता है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए सैटिंग में जाकर अकाउंट में जाएं, फिर प्राईवेसी में जाकर ग्रुप्स को चुनें और इसमें दिए गए तीन विकल्पों, ‘‘एवरीवन’’, ‘‘माई कॉन्टैक्ट्स’’ या ‘‘माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट’’ में से अपनी सुविधा के अनुरूप कोई विकल्प चुनें।
फॉरवर्ड लिमिट एवं वायरल मैसेजेस के लिए अतिरिक्त लिमिटः मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा एक बार में केवल पाँच तक सीमित करके व्हाट्सऐप उन मैसेजिंग सेवाओं में से एक बन गया है, जो शेयरिंग पर रोक लगाती हैं। व्हाट्सऐप ने कई बार फॉरवर्ड किए जा चुके मैसेजेस पर अतिरिक्त सीमा तय कर दी है। इन मैसेजेस को ‘डबल एरो’ द्वारा दर्शाया जाता है, और इन पर ‘‘फॉरवार्डेड मैनी टाईम्स’’ का लेबल लगा दिया जाता है, जिससे प्रदर्शित होता है कि ये मैसेज किसी नजदीकी संपर्क द्वारा नहीं बनाए गए हैं और ऐसे मैसेज एक बार में केवल एक चौट को ही फॉरवर्ड किए जा सकते हैं। इन संकेतों द्वारा लोगों को यह जानने में मदद मिलती है कि उन्हें मिला मैसेज उस व्यक्ति द्वारा नहीं बनाया गया है, जो इसे भेज रहा है, और व्हाट्सऐप इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड किए जाने से पहले यूज़र्स को इनकी सत्यता की पुष्टि कर लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।
ब्लॉक यूज़र्सः व्हाट्सऐप यूज़र्स को ऐसे अकाउंट ब्लॉक करने का सरल तरीका प्रदान करता है और यदि यूज़र्स को किसी विशेष अकाउंट से संदेहास्पद मैसेज मिल रहे हैं, तो वो व्हाट्सऐप से उन अकाउंट्स की शिकायत कर सकते हैं। जब यूज़र किसी को ब्लॉक कर देता है, तो उनका ‘लास्ट सीन’, ऑनलाईन स्टेटस, स्टेटस अपडेट्स, एवं उनके प्रोफाईल फोटो में किया गया कोई भी परिवर्तन उनके द्वारा ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट को दिखाई नहीं देगा। इसके लिए सैटिंग्स में जाकर अकाउंट्स में जाएं और फिर प्राईवेसी में ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट्स में जाकर उस कॉन्टैक्ट को चुनें, जिसे ब्लॉक किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *