झांसी के प्रथम सांसद एवं श्री सिद्धेश्वर मंदिर के संस्थापक रघुनाथ विनायक धुलेकर की जयंती बृहस्पतिवार को मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी धुलेकरजी के त्यागमय जीवन से प्रेरणा ले।
श्री सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में स्थापित धुलेकरजी की प्रतिमा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, धर्माचार्य हरिओम पाठक, राजीव पाठक, अमित रावत, बृजकिशोर माहेश्वरी, सुदर्शन शिवहरे, पवन शास्त्री ने पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर वक्ताओं ने मांग की कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय की झांसी में पुन: स्थापना हो। जिसे धुलेकर जी ने स्थापित किया था।