वंदे भारतम फिल्म सुशांत को लीड रोल में लेकर ये फिल्म उनके खास दोस्त और फिल्ममेकर संदीप सिंह बनाने वाले थे.
अपने दोस्त सुशांत को खोने से संदीप सिंह बेहद दुखी हैं. वे इंस्टा पर सुशांत की याद में पोस्ट लिखते रहते हैं. अब संदीप ने सुशांत की फिल्म वंदे भारतम का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुमने मुझसे वादा किया था. हम दोनों बिहारी भाई एक दिन इंडस्ट्री पर राज करेंगे और सभी नौजवानों के लिए इंस्पिरेशन और सपोर्ट सिस्टम बनेंगे. तुमने मुझसे वादा किया था कि बतौर डायरेक्टर मेरी पहली फिल्म में तुम काम करोगे. राज शांडिल्य ने इस फिल्म की कहानी लिखी और हम साथ में इसे प्रोड्यूस करने वाले थे.
संदीप सिंह ने लिखा- मैं तुमसे वादा करता हूं, मैं ये फिल्म बनाऊंगा. ये फिल्म तुम्हें श्रद्धांजलि होगी. फिल्म वंदे भारतम पर बात करते हुए जो हम घंटों बैठकर बातचीत किया करते थे, अब मेरे पास बस तुम्हारी यादें बची हैं