यूपी में बनेगा ICMR का एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर, वायरल डिजीज पर होगा अनुसंधान

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) जल्द से जल्द अपना पहला एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर स्थापित करना चाहता है। कोविड-19 महामारी के बाद अब यह जरूरी हो गया है कि वायरस से जुड़े अनुसंधानों को सतत रूप से जारी रखा जाए ताकि आने वाले समय में वायरल डिजीज के प्रकोप से बगैर समय गंवाए मजबूती के साथ निपटा जा सके।

लखनऊ स्थित केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआइ) सीएसआइआर की ऐसी अकेली प्रयोगशाला है, जो औषधि अनुसंधान पर कार्य करती है। यही वजह है कि यहां रिसर्च सेंटर बनाए जाने की प्रबल संभावना है।

प्रस्तावित एडवांस वायरस रिसर्च सेंटर की स्थापना के प्रस्ताव को लेकर सीडीआरआइ के निदेशक प्रोफेसर तपस कुंडू ने दो-तीन दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि सीएम इस प्रस्ताव को लेकर काफी उत्साही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सेंटर की स्थापना के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहायता देगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *