वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की वजह से हवाइ यात्रा के लिए लोगों में भले ही असमंजस की स्थिति बनी है। बावजूद इसके लोग काफी संख्या में हवाई यात्रा कर रहे हैं। 25 मई से 17 जून के बीच 24 दिनों के दौरान अाइजीअाइ एयरपोर्ट से 66 सौ घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर छह लाख, 80 हजार हवाई यात्रियों का आवागमन हुअा। इसमें घरेलू यात्रियों की संख्या करीब छह लाख 40 हजार है।
हवाई यात्रा के दौरान कोरोना से सुरक्षा का मुद्दा प्रमुख है। लिहाजा एयरपोर्ट पर संक्रमण को रोकने के लिए खासा प्रबंध किए गए हैं। एयरपोर्ट पर रोजाना सैकड़ों लीटर सेनिटाइजर अौर हैंडवाश की खपत हो रही है। व्यवस्था के कारण यात्रियों में हवाई यात्रा के प्रति डर खत्म हो रहा है। एयरपोर्ट से जाने वाली उड़ानों की सीटें 70 फीसद भरी होती हैं। अधिकारी अाने-वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में अौर बढ़ोतरी की संभावना जता रहे हैं।