जोशीमठ तहसील के हेलंग उर्गम मोटर मार्ग के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया. जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं. 7 में से 3 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है. जिन्हें सीएचसी जोशीमठ भेजा गया है.
मजदूरों की हालत स्थिर है. सभी का इलाज प्राथमिक उपचार केंद्र में चल रहा है. बाकी दबे लोगों का रेस्क्यू जारी है.
जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ के हेलंग में एक मकान गिरने की सूचना मिली है. जिसमें कुछ लोगो की दबने की सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को मिली. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 पर सूचना दी गई है कि थाना जोशीमठ के हेलंग में एक बिल्डिंग टूट गई है तथा जिसमें 3-4 से लोग दब गए हैं.