लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा तक भारतीय सैनिकों के पहुंच को सहज और सुगम बनाने के लिए भारत सरकार अब तेजी से काम कर रही है. गलवान में चीनी विश्वासघात के बाद गृह मंत्रालय ने इस काम में और तेजी ला दी है.
गृह मंत्रालय में सोमवार को भारत चीन बॉर्डर मैनेजमेंट को लेकर बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में बीआरओ, आईटीबीपी, सीपीडबल्यूडी और गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद हैं.
चीन की सीमा पर 32 सड़कों का निर्माण
इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्रालय में एक सप्ताह में ये दूसरी बैठक है. सरकार चाहती है कि 32 सड़कों का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इस बाबत केन्द्र सरकार ने विस्तृत योजना बनाई है
भारत अब चीन से सटे इलाकों में अपनी गतिविधियां तेज कर रहा है. यहां पर सड़कों के अलावा सीमावर्ती गांवों में बिजली, रोजगार के साधन, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने पर प्राथमिकता दी जाएगी