कोरोना वायरस ने लोगों को इतना बेबस कर दिया है कि वह अपनों की चिंता को मुखाग्नि तक नहीं दे पा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार को जान गंवाने वाली अल्मोड़ा की महिला को उनके बेटे मुखाग्नि तक नहीं दे पाए।
हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर मंगलवार शाम को रिस्तेदारों ने ही उनका अंतिम संस्कार किया। अल्मोड़ा के मोतियापाटल क्षेत्र निवासी 56 वर्षिय महिला की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार देर रात मृत्यु हो गई थी।
महिला के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। महिला के 32 वर्षीय बड़े बेटे को भी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि छोटा बेटा भी हल्द्वानी में ही सरकारी निगरानी में क्वारंटाइन है।
रिश्तेदार चंद्रशेखर ने बताया कि गांव से महिला के रिस्तेदार हल्द्वानी नहीं आ पाए। ऐसे में मंगलवार देापहर तक कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए शव को पूरी तरह सील कर अंतिम संस्कार के लिए चित्रशिला घाट पर लाया गया।
महिला के दोनों बेटों में से कोई भी उन्हें मुखाग्नि नहीं दे पाया। ऐसे में हल्द्वानी के रहने वाले एक रिस्तेदार ने ही उन्हें मुखाग्नि दी। अब दोनों बेटों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही बेटे गांव जाकर पीपलपानी की क्रिया को कर पाएंगे।