देहरादून। आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आने वाले आवेदकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले एक सप्ताह से डीएल की फीस जमा करवाने में परेशानी हो रही है। एसबीआई के गेटवे से फीस जमा नहीं हो पा रही है। कई आवेदकों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ ही फीस भी जमा करनी पड़ती है। ज्यादातर आवेदक आरटीओ के बाहर खुले साइबर कैफों में जाकर फीस जमा करवाते हैं। कैफे संचालक एसबीआई के गेटवे से फीस जमा करते हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से एसबीआई के गेटवे से फीस जमा नहीं हो पा रही है। जिस कारण आवेदकों को परेशानी हो रही है, उनके डीएल नहीं बन पा रहे हैं। एआरटीओ प्रशासन नवीन सिंह ने बताया कि दिक्कत सिर्फ एसबीआई के गेटवे में आ रही है। बाकी बैंकों के गेटवे से फीस जमा हो रही है।
एसएससी से भी आवेदक फीस जमा करवा सकते हैं। एसबीआई ने ऑनलाइन सर्वर को अपडेट किया है, जिससे यह दिक्कत आई है। इसके लिए पत्रचार चल रहा है, जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।