हाउस ऑफ़ स्वाशा”* केवल कपड़ों के उत्पाद (ब्रांड) नहीं है अपितु यह ब्रांड सतर्क उपभोक्ताओं का भी प्रतीक

 

देहरादून। देव भूमि उत्तराखंड राज्य की स्वाति खंडूरी डिमरी एवं वस्त्र नगरी सूरत गुजरात की शची पाल, दो उभरती उद्यमी महिलाओं का “हाउस ऑफ़ स्वाशा” ब्रांड टिकाऊ परिधानों का एक ब्रांड है, जो कि समसामयिक चलन (फैशन) की चुनौतियों को एवं पर्यावरण संरक्षण नियमन के माप दण्डों को ध्यान में रखते हुए समाज एवं प्रकृति के मध्य समान रूप से संतुलन बनाते हुए अपने उत्पादों को बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है जो कि आने वाले समय में अपने उत्कृष्ट कोटि के परिधानों के लिए एक जाना-माना नाम होगा।

हम केवल सुंदर वस्त्रों को बनाने में ही विश्वास नहीं रखते हैं अपितु हम एक सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने में भी विश्वास करते हैं। हम जैविक उत्पाद एवं सामाजिक परिप्रेक्ष्य के संदर्भ में अपने उत्तरदायित्व का पूर्णतः निर्वहन करने पर भी बल देते हैं।

ब्रांड के आरम्भ के उत्पादों का संग्रह चिर प्रतिष्ठित *“उदयन उत्सव” में 11, 12, एवं 13 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति निलयम, हैदराबाद में उतारा जाएगा

हमारे ये परिधान उच्च गुणवत्ता वाले जी.एस. एम., शत-प्रतिशत जैविक-कपास, पीमा-कपास एवं मुलायम बांस जैसे उत्कृष्ट सामग्रियों से निर्मित रचनात्मक एवं सुन्दर डिजाइन के अत्यंत आरामदेह टिकाऊ एवं नवीन शैली वाले अद्भुत संयोजन से युक्त हैं।

इसमें विभिन्न स्तर पर समाज के विभन्न कुशल कारीगरों एवं श्रमिकों का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है।“

हाउस ऑफ़ स्वाशा”* केवल कपड़ों के उत्पाद (ब्रांड) नहीं है अपितु यह ब्रांड सतर्क उपभोक्ताओं का भी प्रतीक है।

“हाउस ऑफ़ स्वाशा”* अपने में एक अनूठा ब्रांड है जो भविष्य में आपकी सुरुचिपूर्ण परिधानों का एक स्थिर एवं उत्कृष्ट समाधान है।

हमारे वस्त्रों को वरीयता देने पर आप एक तरफ उच्च स्तरीय अत्याधुनिक एवं समसामयिक परिधानों का चुनाव तो करेंगे ही साथ ही साथ पूर्ण गुणवत्ता नियमन के अनुरूप निर्मित वस्त्रों को भी स्वीकार करेंगे। *“स्वाशा”* द्वारा प्रस्तुत परिधान आपके श्वासों के साथ जुड़कर सांस लेते हुए गर्मी, सर्दी एवं बरसात आदि मौसम अथवा विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल आपके आराम का पूरा ध्यान रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *