पौड़ी गढ़वाल जिले के प्रवेशद्वार कोटद्वार में आखिरकार मेडिकल कालेज का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट ने कोटद्वार स्थित बेस चिकित्सालय को मेडिकल कालेज में उच्चीकृत करने को प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति देने के साथ ही एमसीआई के मानकों के अनुसार पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। साथ ही अकादमिक ब्लाक, छात्रावास निर्माण से संबंधित कार्यों के प्राक्कलन को एक करोड़ की धनराशि की स्वीकृति पर भी मुहर लगाई है।
पौड़ी जिले के विभिन्न विकासखंडों के अलावा कोटद्वार से सटे उप्र के बिजनौर के सीमांत क्षेत्रों के निवासी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कोटद्वार पर निर्भर हैं। इसे देखते हुए वहां लंबे अर्से से मेडिकल कालेज खोलने की मांग उठ रही थी। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत इसके लिए लगातार प्रयासरत थे। पूर्व में इएसआइ के माध्यम से भी मेडिकल कालेज के लिए प्रयास किए गए, मगर विभिन्न कारणों से यह परवान नहीं चढ़ पाए थे। बेस चिकित्सालय को मेडिकल कालेज के रूप में उच्चीकृत करने को कैबिनेट की मंजूरी से कोटद्वार क्षेत्र के निवासियों की बड़ी साध पूरी हो गई है