कमेटी के नाम पर ठगी करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने दंपती और उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी व चिटफंड धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों ने 11 महिलाओं से लाखों की ठगी की है।
शास्त्रीनगर निवासी महिला शांति घिंडियाल ने शहर कोतवाली में तहरीर दी कि एश्वर्य गैरोला महिला पार्टी उत्तराखंड नाम से कमेटी का संचालन करती थी। इसमें उनका पूरा परिवार पैसे लेता था। उन्होंने सितंबर, 2017 से अक्टूबर, 2018 तक महिलाओं ने आरोपितों के पास पैसे जमा किए। कमेटी का समय पूरा होने के बाद जब एश्वर्य व उसके पति से पैसे वापस मांगे गए तो आरोपितों ने पैसे वापस करने से मना कर दिया।
शांति ने बताया कि वह महिलाओं को कमेटी में शामिल कर अधिक ब्याज देने का लालच देते हैं। एश्वर्य ने 10 अन्य महिलाओं के साथ भी लाखों रुपये ठगे हैं। कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि चकराता रोड चुक्खुवाला निवासी एश्वर्य गैरोला उसके पति राजेश गैरोला व उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।