बाल विकास परियोजना कार्यालय सहसपुर के अंतर्गत बड़ोवाला में पोषण मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ पार्षद बीना रतूड़ी और बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने किया। इस मौके पर कुपोषण मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
पार्षद बीना रतूड़ी ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त हो सके। परियोजना अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने कुपोषण मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विभाग निरंतर प्रयासरत है कि जनता तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचे ताकि समाज और देश कुपोषण से मुक्त हो सके। ममता ने नंदा गौरा, समुदाय आधारित गतिविधियों और गत वर्ष में परियोजना द्वारा कुपोषण मुक्ति की उपलब्धि के बारे में बताया। वन स्टॉप सेंटर से माया नेगी एवं फिरदोष ने महिला अधिकारों के बारे में बताया। विमला मखलोगा ने स्वस्थ मां स्वस्थ बच्चे की अवधारणा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. अर्जुन एवं उनकी टीम ने स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य विभाग ने हीमोग्लोबिन टेस्ट किया। कार्यक्रम में गोद भराई, अन्नप्रासन एवं कुपोषित बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम किए गए। सभी को पोषण किट और जूट के बैग दिए गए। मंच का संचालन रेखा भंडारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में हस्ताक्षर अभियान चलाकर कुपोषण मुक्ति का संदेश दिया गया