कुंभनगरी हरिद्वार में नागा संन्यासियों का सबसे बड़ा दीक्षा कार्यक्रम होने जा रहा है। पांच अप्रैल को गंगा तट पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के एक हजार संन्यासी नागा दीक्षा प्राप्त करेंगे। हरिद्वार में दीक्षा लेने के कारण ये बर्फानी नागा के नाम से जाने जाएंगे। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा पांच लाख से अधिक नागा संन्यासियों का सबसे बड़ा अखाड़ा है।
सातों संन्यासी अखाड़ों में सबसे महत्वपूर्ण दीक्षा नागा संन्यासियों की होती है। चार कुंभनगर हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयागराज में नागा संन्यासियों को दीक्षा दी जाती है। नागा संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा में पांच अप्रैल को संन्यास दीक्षा का बड़ा आयोजन होने जा रहा है।