विकासनगर। ग्राम छरबा के अंतर्गत लांघा रोड पर हॉट मिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा है। इससे आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण हो रहा है। इस पर गुस्साए लोगों ने मंगलवार को प्रधान आमिर खान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2019 में इसकी शिकायत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से की गई थी, जिस पर हॉट मिक्स प्लांट को सील कर दिया गया था, लेकिन हफ्तेभर से इसका संचालन फिर से शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्लांट से निकलने वाले धुएं से आसपास की आबादी को भारी परेशानी हो रही है। धुएं से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्लांट को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।