रेलवे के टीटीइ ने ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। बैग में नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात थे। यात्री ने टीटीइ तथा रेलवे स्टाफ का आभार जताया।रुद्रप्रयाग निवासी रमेश चंद्र रविवार को जोधपुर से ऋषिकेश आ रहे थे। उनका हरिद्वार तक का ही टिकट था, जबकि इस ट्रेन को ऋषिकेश आना था।
हरिद्वार स्टेशन पर वह सामान लेकर उतरे, मगर इस बीच उनका एक बैग ट्रेन में ही छूट गया। ट्रेन के हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंचने पर आखिर में टीटीइ शाहिद हसन व कर्मियों ने ट्रेन को चैक किया। चेङ्क्षकग के दौरान उन्हें ट्रेन में एक बैग मिला। जांच करने पर बैग में नगदी और जेवरात और आधार कार्ड मिला। उसमें अंकित मोबाइल नंबर से सीटीइ व स्टाफ ने यात्री से संपर्क किया। सोमवार सुबह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर टीटीइ शाहिद हसन ने यात्री रमेश चंद्र को उनका सामान सौंपा दिया।