सरकार ने इसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लॉन्च की है. इस योजना में 10 लाख और 25 लाख तक के लोन सब्सिडी के साथ मिलेंगे. सीएम त्रिवेंद्र रावत (CM Trivendra Singh Rawat) खुद इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं वहीं सीएम ने कहा है कि जहां नेट कनेक्टिविटी की परेशानी हो, वहां एप्लिकेशन ऑफलाइन भी भरने की व्यवस्था की जाए.इसी प्लान को अंजाम देने के लिए और प्रवासियों तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए सरकार हर जिले में 2 सीएम फेलो अपॉइंट करेगी. यानि 13 जिलों के लिए 26 सीएम फेलो. इनमें हर एक सीएम फेलो का काम स्वरोजगार स्कीम की सही जानकारी देना और जरूरतमंदों के सवालों के जवाब देने के साथ कन्फ्यूजन दूर करना होगा. जिलों में सीएम फेलो भेजने से पहले सरकार बाकायदा उन्हें ट्रेनिंग देगी.
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लॉन्च
