उत्तराखंड में जंगलों की आग कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी फायर सीजन शुरू ही हुआ है कि उत्तराखंड के जंगल आग में खाक हो रहे हैं। कहीं-कहीं तो कई दिनों से जंगल धधक रहे हैं। गोपेश्वर के कोठियालसैंण के जंगलों में मंगलवार को चीड़ की सूखी पत्तियों पर आग भड़क गई। देखते ही देखते आग नर्सिंग कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय भवन के समीप पहुंच गई। नर्सिंग कॉलेज प्रशासन ने अग्निशमन दल को सूचना दी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कॉलेज भवन आग की चपेट में आने से बच गया। वहीं, बदरीनाथ हाईवे के समीप के जंगलों में भी कई दिनों से आग भड़की हुई है। मंगलवार दोपहर तेज आंधी तूफान से आग ऊंचाई वाले जंगलों तक पहुंच गई, जिससे कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई। बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ आशुतोष सिंह का कहना है कि चीड़ के जंगलों में असामाजिक तत्वों की ओर से सूखी पत्तियों पर आग लगाई जा रही है। आग बुझाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। बीते दिनों हुई बारिश के कारण जंगलों की आग बुझ गई थी, लेकिन अब फिर से जंगलों में आग भड़कने लगी है। चमोली जिले में इस वर्ष अभी तक आग लगने की 72 घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 69.50 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुका है। सबसे अधिक आग बदरीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत के जंगलों में लगी है। यहां अभी तक 21.30 हेक्टेयर जंगल जल चुका है, जबकि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत 19.45 हेक्टेयर, अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग में 7.50 हे. और नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ में 4.25 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं।
Related Posts

पौड़ी गढ़वाल जिले के प्रवेशद्वार कोटद्वार में आखिरकार मेडिकल कालेज का रास्ता साफ
पौड़ी गढ़वाल जिले के प्रवेशद्वार कोटद्वार में आखिरकार मेडिकल कालेज का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट ने कोटद्वार स्थित…

बाबा रामदेव पर एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के खिलाफ भ्रम फैलाने के आरोप में उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने देहरादून कोतवाली में तहरीर दी
बाबा रामदेव पर एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के खिलाफ भ्रम फैलाने के आरोप में उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने देहरादून कोतवाली में…
12वीं का छात्र अक्षित घर से लापता
12वीं का छात्र अक्षित घर से लापता टिहरी, देवप्रयाग के बाहबाजार से 12वीं का छात्र अक्षित अचानक घर से लापता…