देहरादून ब्यूरो- देहरादून में हेयर कटिंग सैलूनो में भी पीपीई किट का उपयोग किया जा रहा है जा पर कारीगर पीपीई किट पहन कर कटिंग सैविंग का कार्य कर रहे है ऐसा ही हमे देखने को मिल दून के लक्ष्मी प्लाजा मे जंहा कोरोना सक्रमण के बचाव हेतू ऐतिहात बरतते हुए गल्पस एंव पीपीई किट का उपयोग किया जा रहा है एंव सभी औजारो ,कैंची ,कंघा आदि को सैनिटाईज कर कटिंग सैविंग का कार्य किया जा रहा है दुकान के स्वामी का कहना है कि यदि कस्टमर चाहे तो वह अपना सामान भी ला सकते है हैयर सैलून के दुकान स्वामी का कहना है कि हम सरकार के दिषा -निर्देषो का पालन कर रहे है। उन्होने यह भी कहा कि सभी को कोरोना महामारी के इस दौर मे एतिहात बरतते हुए अपने काम करने चाहिए।