हरियाणा, पंजाब और सहारनपुर से आने वाले वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा, धनौरी पुल, कांवड़ पटरी, पथरी पावर हाउस, पीपल तिराहा, सलेमपुर तिराहा, सिडकुल मार्ग, किरबी चौराहा, चिन्मय डिग्री कॉलेज, शिवालिक नगर तिराहा, बीएचईएल मध्य मार्ग से होकर नेहरू युवा केंद्र पार्किंग, गुरुद्वारा पार्किंग, धीरवाली पार्किंग, पीठ बाजार पार्किंग में खड़े होंगे। इन पार्किंगों से जाने वाले वाहन शिवालिक नगर, बैरियर नंबर छह, सलेमपुर तिराहा, बीएचईएल तिराहा, ख्याति ढ़ाबा तिराहा, बौंगला बाईपास होते हुए रुड़की की तरफ जाएंगे।
आठ अप्रैल (बृहस्पतिवार) से 15 अप्रैल तक कुंभ मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है

हरिद्वार में 12 और 14 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान के लिए कुंभ पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। आठ अप्रैल (बृहस्पतिवार) से 15 अप्रैल तक कुंभ मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए रूट तय कर दिया गया है। वहीं नो फ्लाईजोन भी घोषित किया गया है। हरिद्वार आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का प्रयोग होगा। आवश्यक सेवा वाले वाहनों के साथ कोई रोकटोक नहीं होगी।