लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर पहाड़ों की रानी मसूरी के पर्यटन पर भी दिख रहा है। शहर वीरान नजर आ रहा है। सड़कें सूनी पड़ीं हैं, ज्यादातर होटल भी खाली हैं। इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वीकेंड पर मसूरी में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते थे। शहर की धड़कन मालरोड पर्यटकों से खचाखच भरी रहती थी। वही रोड अब वीरान दिखाई दे रही। कोरोना के चलते मसूरी में पर्यटकों की आवाजाही में करीब करीब 70 फीसदी की कमी आई है।
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर पहाड़ों की रानी मसूरी के पर्यटन पर भी
