ऑक्सीजन संकट को देखते हुए फिलहाल उद्योगों में सप्लाई पर रोक
इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि फिलहाल सबकी प्राथमिकता मेडिकल क्षेत्र है। लिहाज उद्योगों में सप्लाई नहीं दी जा रही है। ऑक्सीजन प्लांट संचालित करने वाले अंकुर सिंघल ने बताया कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता अस्पताल हैं।
नोडल अधिकारी ने सेलाकुई में ऑक्सीजन प्लांटों और उद्योगों का निरीक्षण किया
इसलिए केवल अस्पतालों में ही ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। उद्योगों की सप्लाई पर रोक दी गई है। वहीं मंगलवार को महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र और ऑक्सीजन मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी शिखर सक्सेना ने सेलाकुई में ऑक्सीजन प्लांटों और उद्योगों का निरीक्षण किया।