कोविड-19 महामारी से चौपट हुए पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसायियों को राहत देने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष राहत देने की मांग की।उन्होंने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय में भेंट की। इस दौरान उन्होंने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों हो रहे नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि लोग सरकार से विशेष राहत की उम्मीद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष राहत देने के लिए अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। यह प्रस्ताव प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा।
पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसायियों को राहत देने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की
