Dehradun महाराणा प्रताप चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसओ रायपुर दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि स्कूटी सवार रायपुर से महाराणा चौक की तरफ जा रहा था। राइट टर्न लेते समय पीछे से आ रहे एक खाली ट्रक से स्कूटी को टकरा गई। जिससे पीछे बैठी महिला छिटक कर ट्रक के पीछे टायर के नीचे आ गई। इससे महिला की मौके पर ही मृत्य हो गई।
ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत
