देहरादून – कोरोना महामारी के कारण बंद आरटीओ सोमवार से खुलगें इसके तहत सोमवार से वाहनो की फिटनेस जांच,रोड टैक्स,ड्राईविंग लाईसेंस आदि का कार्य होगा एक दिन मे सिर्फ 20 वाहन मालिको के ही ड्राइविंग लाईसेंस जारी किये जायेगा। 20 वाहन मालिको का टैक्स ,फिटनेस की जांच की जायेगी एंव 20 आवेदक आवेदन कर सकेगे।
एक दिन में सिर्फ 100 वाहन स्वामियो के विभिन्न आवेदनो पर विचार किया जायेगा। बिना मास्क के कार्यालय पहुचने पर आवेदको का कोई भी आवदेन स्वीकार नही किया जायेगा।
डीएल ,टैक्स ,फिटनेस आदि के लिए लैंडलाईन न0 0135 2743432 पर एक दिन पहले पंजीकरण करवाये।