पुलिस के साथ ही सैम्पलिंग टीमें बढ़ाई जाएं

देहरादून,  जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा कि आपसी समन्वय करते हुए जनपद की सीमा चैकपोस्ट आशारोड़ी, रायवाला, कुल्हाल, दर्रारेट, हिमाचल बार्डर पर पर बनाए गए सैम्पलिंग प्वांईटों पर ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे जनपद में आने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग कार्य के दौरान जाम की स्थिति ना बने इसके लिए पुलिस के साथ ही सैम्पलिंग टीमें बढाई जाए। उन्होंने कहा जनपद में सांय 4 बजे अगले दिन 04 बजे तक कितने व्यक्ति आए, कितने व्यक्तियों के पास रिपोर्ट थी, तथा कितने व्यक्तियों की सैम्पलिंग हुई उसका पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बाजारों एवं चैराहों, लालपुल, रिस्पना पुल, घण्टाघर जहां पर कामगार एकत्रित होते हैं ऐसे स्थानों पर  भेजी जा रही टीम के साथ पुलिस की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक नगर  को दिए, जिससे सैम्पल लेने के दौरान  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ ही कानून व्यवस्था बनी रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सीमा चैक पोस्ट पर अन्य राज्यों एवं जनपदों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अनिवार्यतः सैम्पल की जाए। उन्होंने पुलिस का सहयोग लेते हुए इसके लिए व्यवस्था बनाने को कहा साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर को प्रतिदिन सीमा चैकपोस्ट पर हुई सैम्पलिंग का विवरण के साथ वर्चुअल बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा चैकपोस्ट पर इस तरह की व्यवस्था बनाई जाए, जिससे कोई भी  व्यक्ति बिना सैम्पल दिए जनपद में प्रवेश ना कर पाए। उन्होंने कहा सभी एमओआईसी अपने-अपने क्षेत्रान्र्तगत स्थित सब्जी मण्डी, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाईल टीम भेजकर सैम्पलिंग करवाएं।
उन्होंने उप जिलाधिकारी मसूरी को मसूरी क्षेत्र में आइवरमैक्टिन दवा वितरण के कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा उप जिलाधिकारी सदर को आईवरमैक्टिन दवा  वितरण की रिपोर्ट गूगल सीट पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। जनपद के मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित सनी लाॅज ईस्टेट किंग्रेग-पिक्चर पैलेसमार्ग तथा कुलड़ी में कोराना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नही पाए गए।  मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *