देहरादून, हरिद्वार महाकुंभ मेले में कोविड जांच के फर्जीवाड़े के मामले में जिला प्रशासन ने मैक्स कॉरपोरेट कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। इसी आधार पर इसी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। महाकुंभ मेला प्रशासन ने कोरोना जांच का ठेका मैक्स कॉरपोरेट कंपनी को दिया था और कंपनी ने ही 11 निजी लैब को अधिकृत किया था। मालूम हो कि महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और संतों की कोविड जांच में फर्जी तरीके से निगेटिव रिपोर्ट देने का मामला सामने आ चुका है। इस फर्जीवाड़े के बाद से शासन से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मचा हुआ है। शासन के आदेश पर जिलाधिकारी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है।
मैक्स कॉरपोरेट कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
