मंगलवार को रोशनाबाद कचहरी परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार वर्मा के साथ जगदीप शर्मा और निवेश चौधरी आमरण अनशन पर बैठे। संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते तीन माह से कोर्ट बंद पड़ी है। जिससे कई वकीलों को भारी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। वकीलों ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर आर्थिक सहायता और कोर्ट कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन सरकारें इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वर्ग दैनिक आय पर निर्भर होता है। लेकिन तीन माह से कोर्ट में न्यायिक कार्य बंद व लॉक डाउन के चलते भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। लेकिन न तो केंद्र व न ही राज्य सरकार वकीलों की कोई सुनवाई कर रही है। ऐसी स्थिति में आजीविका के लिए परेशान वकीलों की परेशानी को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आमरण अनशन का फैसला किया गया।
हरिद्वार ब्यूरो- हरिद्वार मे वकीलो ने किया अनशन
