अल्मोड़ा फोर्ट में चल रहें कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा,  जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ऐतिहासिक मल्ला महल एवं रानीमहल (अल्मोड़ा फोर्ट) में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यों को निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनंें कहा कि अल्मोड़ा फोर्ट में चल रहें कार्यों में तेजी लाने के साथ ही अवशेष कार्योें को जल्द से जल्द पूरा करें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पुर्ननिर्मित किये गये निर्माणाधीन ओपन एयर थियेटर, रानी महल में चल रहे संग्रहालय के कार्यों, मल्ला महल के कार्यों आदि अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होने हो रहे कार्यों पर संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि लकड़ी और विद्युत व रंग-रोगन का जो कार्य किया जाना है उसको अन्तिम रूप देते हुए समय से पूर्ण किया जाय। उन्होंने इस दौरान अभी तक किये गये कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक मल्ला एवं रानी महल को विश्वस्तरीय संग्रहालय और हेरिटेज सेन्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे यहां पर आने वाले पर्यटक अल्मोड़ा और कुमांऊ की सांस्कृतिक एवं स्थापत्य कला की जानकारी प्राप्त कर सकें। इसमें विभिन्न गैलरी के माध्यम से सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि पर्यटक यहां आकर एक सुखद अनुभव लेकर जाये हमारा यह प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मल्ला महल को मूलस्वरूप संरक्षित करने के लिए पर्यटकों को लिए विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, ए0 पी0 पुराहित, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आर्किटेक्ट स्वाती राय, जयमित्र बिष्ट, मुक्तिदत्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *