हेडफोन फटने से कर्मचारी की मौत

देहरादून, हरिद्वार में उद्यान विभाग में तैनात और वर्तमान में कुंभ मेला प्रशासन में सहायक लेखाकार का कार्य संभाल रहे कर्मचारी हेडफोन फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी के निधन पर अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।
सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला के मुताबिक मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर निवासी संजय शर्मा (38) हरिद्वार के उद्यान विभाग में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात थे। फिलहाल वह कुंभ मेला प्रशासन में सहायक लेखाकार के पद पर काम कर रहे थे।
रविवार की रात 12 बजे संजय बड़ा हेडफोन लगाकर मोबाइल पर गाने सुन रहे थे। इस बीच उनकी मां को ब्लास्ट होने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद संजय की मां ने आसपास देखा, लेकिन कुछ नजर नहीं आया। बाद में वह संजय के कमरे में गईं तो देखा कि कान पर लगा हुआ हेडफोन फटा हुआ है। हेडफोन की बैटरी फटने से संजय की गर्दन में बायीं ओर घाव बना था। इसके बाद गंभीर अवस्था में संजय को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक संजय का एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ टीवी देख रहे थे, जबकि संजय की पत्नी मायके गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। सोमवार को संजय का अंतिम संस्कार कनखल श्मशान घाट पर किया गया। वहीं, एचआरडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संजय के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *