मर्चेंट नेवी ज्वाइन न कर पाने की वजह से परेशान देहरादून के युवक ने फलाईओवर से लगाई छलांग युवह की हालत गंभीर-

देहरादून ब्यूरो-मर्चेंट नेवी ज्वाइन न कर पाने की वजह से परेशान देहरादून के युवक ने फलाई ओवर से लगाई छलांग युवह की हालत गंभीर-
बृहस्पतिवार रात एक युवक नेहरू कालोनी क्षेत्र स्थित हरिद्वार बाईपास रोड पर बने फलाईओवार पर पहुचा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक काफी देर तक फलाई ओवर पर घूमता रहा कुछ समय पश्चात ही उसने अचानक फलाई ओवर से नीचे कूद गया लोगो की सूचना पर चीता फोर्स के जवान मौके पर पहुचे गंभीर हालत मे युवक को जिला राजकीय कोरनेशन अस्पताल पहुचाया गया उसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया युवक की पहचान हर्ष गोयल 23 वर्ष पुत्र सुधीर गोयल निवासी सुभाषनगर देहरादून के रूप मे हुई सूचना पर युवक के परिजन भी अस्पताल पहुचे युवक को गंभीर हालत मे कैलाश अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है

पूछताछ मे पता चला है कि मर्चेंट नेवी में चयन होने के बावजूद लाकडाउन के कारण वह मर्चेट नेवी मे डयूटी ज्वाइन नही कर पा रहा था इस वजह से युवक डिप्रेशन मे था। देर रात तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *