उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) ने बच्चों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Arvind Pandey) ने प्रदेश के हर ब्लॉक में 2 इंग्लिश मीडियम स्कूल (English Medium School) खोलने की घोषणा की है. बुधवार को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ मीटिंग में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने घोषणा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस दिशा में काम शुरू कर दें. शिक्षा मंत्री ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर हर ब्लॉक में दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले के बाद अब उन अभिभावकों को उम्मीद जगी है जो अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने का सपना देखते है.
अब अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने क्लास 1 से लेकर 12वीं तक यह इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने पर काम करने को कहा है. स्कूल सीबीएससी बोर्ड की तर्ज पर ही संचालित होंगे. उत्तराखंड में इंग्लिश मीडियम स्कूल को खोलने की योजना पर सरकार लंबे समय से विचार कर रही थी जिसके धरातल पर उतरने से बच्चों का इंग्लिश स्कूल में पढ़ने का सपना जहां साकार होने की उम्मीद जग गई है.